Select Language

Search Here

स्मार्ट फ़ोन को आधा घंटा बंद रखने से होते है ये फायदे - witch off your smartphone for 30 minute and get advantage.

आजकल लोगो में स्मर्त्फोने का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अपने स्मर्त्फोने को एक मिनट के लिए भी बंद करना नहीं चाहते है वे बार बार मोबाइल में नोटिफिकेशन को देखते है, ऐसा बार बार करने से आपके स्मार्ट फ़ोन पर बुरा प्रभाव पड़ता है, मोबाइल के लिए हाल ही में किये गए एक सर्वे में ये पाया गया है कि यदि आप प्रति दिन मात्र आधा घंटे के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन को स्विच ऑफ करते है तो इसके कई फायदे है, स्मार्ट फ़ोन को लगातार प्रयोग करने से आपके दिमाग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है कि हमारा दिमाग इस साथ एक से अधिक कार्य नहीं कर सकता है, एसे में अगर आप कुछ समय के लिए अपने स्मर्त्फोने को बंद कर दे तो आपके दिमाग को भी आराम मिलेगा, स्मार्ट फ़ोन को लगातार प्रयोग करने से इसमें ओवर हीटिंग की समाश्या सामने आती है, जिसका सीधा सीधा प्रभाव मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर पड़ता है, अगर आपका फ़ोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो एसे में आप इसे आधा घंटे के लिए बंद कर दे, क्योकि मोबाइल के अधिक गर्म होने पर इसकी बेट्री में विस्फोट होने के सम्भावना अधिक होती है, इसके साथ ही अगर आप अपने मोबाइल को प्रतिदिन आधा घंटा के लिए बंद करते है तो इससे आपके फ़ोन की बेट्री लाइफ बढती है, इसके आलावा अपने स्मार्ट फ़ोन को समय समय पर रिबूट करते रहना चाहिए ऐसा करने से सभी अपडेट फीचर सही प्रकार से काम करते रहते है और फ़ोन भी सुरक्षित रहता है

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word