Select Language

Search Here

थर्मल स्कैनर क्या है और ये कैसे काम करता है – What is Thermal Scanner and How it is Work?


थर्मल स्कैनर इन्फ्रा रेड थर्मोग्राफी के द्वारा काम करता है, इन्फ्रारेड थर्मोग्राफी एक डिजिटल इमेज शो करता है, जो तापमान के पैटर्न को शो करती है, इस उपकरण के माध्यम से 40 डिग्री से लेकर 500 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को मापा जा सकता है, इस उपकरण में यदि किसी इन्सान का तापमान बदलता है तो थर्मल स्कैनर स्क्रीन पर देखाई देने वाली इमेज का रंग भी बदल जाता है, यदि किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से ज्यादा हो तो ये डिवाइस बीप के सिग्नल भी देती है, इस डिवाइस को अधिकतर एअरपोर्ट, और भीड़ वाली जगहों पर लगाया जाता है, जब भी कोई व्यक्ति इस स्कैनर के सामने आता है, तो इन्सान के शरीर में मोजूद वायरस की संख्या ज्यादा या खतरनाक स्तर पर पहुचने पर मनुष्य के शारीर का तापमान बढ़ जाता है, एसे इन्सोनो को भीड़ से अलग करके उनकी जाँच की करायी जाती है, इस उपकरण का उपयोग बुखार, सार्स, एवियन इन्फ्लुएंजा आदि बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है, अभी कोरोना वायरस की जाँच करने के लिए भी इसी डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है क्योकि थर्मल स्कैनर की सहायता से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की पहचान करना एक बहुत से सस्ता और आसान तरीका है.

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word