चैटिंग क्या है?
चैटिंग इन्टरनेट के द्वारा मेसेज को भेजकर कम्युनिकेशन करना और इनफार्मेशन को एक्सचेंज करना का तरीका है, इस प्रोसेस में दो या दो से अधिक लोग एक साथ शामिल हो सकते है, और ये काम चैटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है
चैटिंग करने के नियम :
आपके द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज छोटे और main points को indicate करता हो.
कोशिश करे की आपके द्वारा मेसेज में लिखे गये वर्ड्स की स्पेलिंग ठीक और करेक्ट आर्डर में हो.
यदि चैटिंग करते समय आपका नाम शो नहीं हो रहा है तो हमेशा अपने आपको आपना से इंडीकेट करे
चैटिंग करते समय इस बात का ध्यान रखे की सभी वर्ड्स को कैपिटल लैटर में नहीं लिखना है,
ग्रुप में चाटिंग करने वाले किसी भी यूजर को उसकी इजाजत के बिना प्रिवेट मेसेज नहीं भेजने चाहिय
यदि आप पहली बार किसी ग्रुप को चैटिंग के लिए ज्वाइन कर रहे तो चैटिंग ग्रुप में कन्वर्सेशन करने से पहले कुछ समय ग्रुप में हो रही कन्वर्सेशन को देख ले की किस टॉपिक पर कन्वर्सेशन हो रहा है,
No comments:
Post a Comment