Select Language

Search Here

पाक अधिकृत कश्मीर का इतिहास - History of POK or Pakistan Occupied Kashmir

pok
Pakistan Occupied Kashmir

वर्ष 1947 में भारत की आजादी के समय, अंग्रेजों ने भारत भारत में मौजूद सभी रियासतों पर से अपना दावा छोड़ दिया था तथा अंग्रेजो ने इन रियाश्तो को मुक्त रूप से भारत या फिर पाकिस्तान में सामिल होने की आजादी दे दी थी, उस समय जम्मू और कश्मीर में महाराजा हरि सिंह का राज था महाराज हरि सिंह ने पकित्स्तान और भारत में से किसी में भी नहीं सामिल होने का फैसला किया, और जम्मू कश्मीर को एक अलग देश बनाने का फैसला किया,उस समय जम्मू कश्मीर की जनसँख्या में ९७% मुस्लमान और 3% अन्य समुदाय के लोग थे जिसमे अधिकतर कश्मीरी पंडित थे, वर्ष १९४७ में पूछ में महराज हरी सिंह के खिलाफ विद्रोह होना आरंभ हो गया थे, इसी समय महाराज हरी सिंह को किसानो पर दंड के रूप में कर लगाना था, इसी का फायदा पाकिस्तान ने उठाना चाहा और 21 अक्टूबर १९४७ को कश्मीर के उतरी पश्चिमी सीमा के प्रान्त के पश्तून आदिवाशियो ने महराज के खलाफ बगावत शुरू कर दी हरि सिंह ने इस विद्रोह को रोकने की कोशिश की लेकिन इन पश्तूनो में पाकिस्तानी का समर्थन करने वाले लोग हथियारों से लेस थे, इसलिए इन्होने पूछ, मुजफ्फराबाद, और बारामुला आदि जिले पर अपना अधिकार कर लिया. इन्होने इन जिलो में लूटपाट की और महिलाओ के साथ बुरा व्यवहार किया, स्थिति को बिगड़ता देख महाराज हरि सिंह ने भारत से सेनी मदत मांगी, लेकिन भारत ने कहा की वह तभी इस मामले में हस्तक्षेप करगा जब राजा भारत के साथ Instruments of Accession of Jammu & Kashmir to India पर हस्ताक्षर करेगा, इसकी के साथ राजा हरि सिंह ने जवाहर लाल नेहरु के साथ मिलकर 26 ओक्टुबर 194७ को भारत में अस्थायी विलय की घोषणा कर दी, अब भारत जम्मू कश्मीर में तीन विषयों में हस्तक्षेप कर सकता था, रक्षा, विदेश मामले तथा संचार. इसके बाद भारतीय सेना जम्मू कश्मीर पहुच और भारत और पाकिस्तानी सेना के बिच खुलकर लड़ाई हुई, और फिर भारत और पाकिस्तान के बिच समझोता हो गया जिसमे जम्मू कश्मीर के जो जिले पाकिस्तान ने हथियाये थे वो पाकिस्तान के पास ही रह गए, पाकिस्तान के द्वारा हथियाये गए इन्ही जिलो को पाकिस्तान अथिकारत कश्मीर मतलब POK कहा जाता है, पाकिस्तान के द्वारा नियंत्रण वाले कश्मीर के दक्षिणी भाग में कुल 8 जिले हैं जिसमे नीलम, मीरपुर, भीमबार, कोटली, मुजफ्फराबाद, बाग, रावलकोट और सुधनोटी सामिल है, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग है जिसे पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से अपने नियंत्रण में ले रखा है, भारत की मोजूदा सरकार जम्मू कश्मीर के इस भाग को पाकिस्तान से वापस लेने के लिए प्रयास कर रही है तो ये कोई गलत बात नहीं है, क्योकि ये जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और जम्मू कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग है.

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word