LOC ( Line of Control):
LOC मतलब लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल एक लाइव नियंत्रण रेखा है जिसकी लम्बाई 776 Km है, इस लाइन का निर्धारण तब किया गया था जब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उस हिस्से को धोखे से १९४७ में अपने कब्जे में ले लिया था जो अब भी पाकिस्तान के कब्जे में है, जम्मू कश्मीर के इस भाग को POK (Pakistan Occupied Kashmir) मतलब पाक अधिकृत कश्मीर कहते है, इस नियंत्परण रेखा पर Face to Face सामना और फायरिंग का सामना करना पड़ता है, इस रेखा को मिलिट्री के द्वारा बनाया गया है, LOC भारत के राज्य जम्मू और कश्मीर के कुछ भागो को भारत और पाकिस्तान में बाटती है, LOC के उस पर जम्मू कश्मीर का लगभग 45% हिस्सा है,
LAC ( Line of Actual Control):
Line of actural control मतलब वास्तविक नियंत्रण रेखा भारत और चीन के बीच की सीमा को कहते है, ये लाइन कोई पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है इसीलिये इस पर विवाद है, ये लाइन भारत और चीन के बिच हुए 1993 में हुए एक द्विपक्षीय समझोते के दौरान निर्धारित की गयी थी, भारत और चीन के बिच जमीनी स्थिति का कोई ठोस समझोता नहीं हुआ था इस लिए इस लाइन के आस पास कभी कभी झगडे होते रहते है, LAC भारत के निर्यंत्रण क्षेत्र को चीन के नियंत्रण क्षेत्र से आलग करती है, भारत और चीन की सेनाओ की द्वारा इस क्षेत्र की लगभग 50 किलोमीटर की दुरी बनाकर निगरानी की जाती है, चीन की गवर्नमेंट LAC को २०००० किलोमीटर लम्बा मानती है जबकि भारत सरकार इसे 3488 km लम्बा मानती है, LAC लद्दाख, उतराखंड और हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणांचल प्रदेश तक फेली हुई है,
No comments:
Post a Comment