Select Language

Search Here

गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है - What is Garib Kalyan Rojgar Abhiyan


गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आरम्भ 20 जून 2020 को बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गाव से किया गया, यहाँ अभियान 125 दिनों तक चलेगा इसमें 25 दिन विभिन प्रकार के करयोग के संचालन और कार्यो को तेज करके प्रवासी मजदूरो को रोजगार दिया जायेगा और और ड़ेश के ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार के बुनियादी ढाचे का निर्माण इस अभियान के अंतर्गत किया जायेगा, इस अभियान के लिया 50000 करोड़ रुपये के फण्ड को मंजूरी दी गयी है, इस अभियान में ११६ जिलो के लगभग 25000 मजदूरो को रोजगार मिलेगा, जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड और उड़ीसा के मजदूर सामिल होगे, जबकि इस अभियान में लगभग 27 जिलो ने शामिल होने की इच्छ जाहिर की है, इन बाकि जिलो की दो तिहाई मजदूरो को इस योजना में शामिल किया जायेगा, इस अभियान का संचालन 12 अलग-२ विभागों के द्वारा किया जायेगा जिसमे ग्रामीण विकास, पंच्यती राज, सड़क परिवहन और राजमार्ग, खान, पयेजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राक्रतिक गैस, नई और नवीनीकरण उर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि आदि विभाग विभाग सामिल होगे, गरीब कल्याण रोजगार अभियान एक बड़ी कार्य योजना है, इस रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य उन गरीब बेरोजगार मजदूरो को लाभ पहचाना है जो COVID-19 (कोरोना वायरस) महामारी के कारण बेरोजगार ओकर आपने घर वापस आ गए है, इन बेरोजगार श्रमिको को रोजगार देने के उद्देश्य इस इस अभियान का शुभारम्भ किया गया है,

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word