भारत में अनेक
प्रकार के महामारियो जैसे कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले उद्देश्य के साथ एक
सर्मर्पित राष्ट्रीय कोष की आवश्यकता को ध्यान में रखकर और इन अनेक प्रकार की महामारियो
से प्रभावित लोगो को रहत पहुचने के लिए एक सार्वजानिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना 27
मार्च 2020 को की गयी इस ट्रस्ट को ही “प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन
रहत निधि” मतलब PM Care Fund (Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund) कहा जाता है, इससे पहले भी भारत में प्रधान
मंत्री रहत कोष बना हुआ है जिसको वर्ष 1948 में बनाया गया था बावजूद इसके एक और राहत कोष की स्थापना की गयी.
PM केयर फण्ड में
कोई भी इन्सान दान दे सकता है, और आयकर नियमों के अनुसार टेक्स में छूट प्राप्त कर सकता है,
PM Care Fund के पदेन अध्यक्ष प्रधान मंत्री होता है, इस फण्ड में
रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री फण्ड के पदेन ट्रस्टी है इसके आलावा
प्रधान मंत्री को तीन लोगो को न्यासी बोर्ड का ट्रस्टी नामित करने का अधिकार है,
जो अनुसन्धान , स्वास्थ्य, विज्ञानं, सामाजिक कार्य, कानून, लोक प्रशासन और
परोपकार के क्षेत्रो से हो सकते है,
No comments:
Post a Comment