अगर आप अपने कंप्यूटर में हार्ड डिस्क में स्पेस कम होने की समस्या से जूझ रहे है तो आज के इस लेख में हम आपको एक एसे प्रोग्राम के बारे में बताने वाले है जिसकी सहयता से आप अपने कंप्यूटर में मौजूद एसे प्रोग्राम्स को डिलीट कर सकते है जिनका आपके लिए कोई यूज़ नहीं है, मतलब जो प्रोग्राम अनयूज़ है, इसके लिए आप
इस टूल पर काम करने के लिए सबसे पहले तो इसकी सेटअप फाइल्स डाउनलोड करके इंस्टाल करे ले,
इसके बाद आप जनरल टूल पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर पर प्रोग्राम को लिस्ट देखने के लिए uninstall program पर क्लिक करे, प्रोग्राम को uninstall करने के लिए uninstall पर क्लिक करे, हाथ ही प्रोग्राम के किसी बचे रह गए पार्ट जैसे रजिस्ट्री आदि को डिलीट करने के लिए पॉपअप विंडोज बॉक्स पर टिक मार्क लगा दे, अंत में uninstall पर क्लिक करे, इस टूल का एक बेस्ट फीचर इसका आपके द्वारा इन्सटाल्ड प्रोग्राम के रिकॉर्ड को मॉनिटर तथा क्रिएट करने की क्षमता है, इसे एक्टिव करने के लिए जनरल टूल में monitored, इंस्टालेशन को क्लिक करे और फिर स्टार्ट इंस्टालेशन मॉनिटर को क्लिक करे, यदि आप कंप्यूटर की बूटिंग में लगने वाले समय को कम करना चाहते है तो स्टार्टअप के समय शुरू हो जाने वाले सभी अनयूज़ प्रोग्राम को डिलीट करे दे, इसके लिए स्टार्टअप मेनेजर पर क्लिक करे, अब स्टार्टअप में जिस प्रोग्राम को डिसएबल करना हो उस पर लिक्क करे यदि आप इनको बाद में रिस्टोर करना चाहते है तो डिसएबल पेन पर क्लिक करे और फिर उसे इनेबल पर क्लिक करे, इसी प्रकार फोंट्स को डिलीट करने के लिए फोंट्स मेनेजर पर क्लिक करे और टेक्स्ट बार में फॉण्ट का नाम टाइप करे, विभिन्न आकर के फोंट्स स्क्रॉल डाउन करे और जिसे हटाना हो उसे सेलेक्ट कर डिलीट करे दे, कण्ट्रोल पैनल में से आइटम्स डिलीट करने के लिए आप कण्ट्रोल मेनेजर की हेल्प ले सकते है
No comments:
Post a Comment