आने वाले सालो में आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे नए इन्वेंशन देखने को मिलेंगे, अगले कुछ वर्षो में अनेको प्रकार की ऐसी टेक्नोलॉजी के आने की उमीद है जिनका सीधा सीधा असर मानव के जीवन पर पड़ने वाला है, ये नहीं तकनीके हमारे जीवन को एकदम बदल कर रख देने वाली है, इन तकनीको की सहायता से हमारे काम करने का तरीका भी बदल जायेगा, जो और अधिक एडवांस होगा, इन तकनीको में है,
What is Artificial Intelligence Technology: कंप्यूटर की खोज के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में लगातार नए इन्वेंशन होते रहते है, कंप्यूटर की सहायता से इन्सान अपने बहुत सारे काम करने लगा है, और इन्सान कुछ कामो के लिए तो कंप्यूटर पर ही निर्भर होता जा रहा है, एसे में कंप्यूटर को और भी अधिक इंटेलीजेंट बनाने की आवश्यकता पड़ी, जिसके लिए कंप्यूटर के फिल्ड में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का अविष्कार हुआ जिसके करना कंप्यूटर और भी अधिक बुद्धिमता से किसी काम को करने लगा, इन्सान ने कंप्यूटर की स्पीड को बहुत बढ़ा दिया है, जिसके करना उनके कार्य करने किस क्षमता भी बढ़ गयी है, इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग ऑटो कॉल के आंसर देने के लिए किया जाता है, जैसे आपको कई बार मोबाइल बार किसी कस्टमर केयर की कॉल को अटेंड करते समय भी अनुभव हुआ होगा, या फिर वेबसाइट पर चाट बूट की फैसिलिटी भी आज अवेलेबल है, रोबोट्स में भी ये टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, इसके आलावा बहुत सरे कंप्यूटर गैजेट्स ऐसे है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते है,
रोबोटिक्स : (What is Robotics) रोबोटिक्स के बहुत ही उभरती हुई टेक्नोलॉजी है, जिसका प्रयोग रोबोट्स में किया जाता है, इसके माध्यम से मशीन को इतना बुद्धिमान बना दिया जाता है, कि वह हमारे द्वारा प्रग्राम किये गए, इंस्ट्रक्शन के अनुसार किसी काम को कर सके, इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग आज विभिन प्रकार की मशीन में किया जाता है, जैसे रोबोट, एयरप्लेन, ड्रोन, आदि,
5G : (What is 5G Technology) 5 जी टेक्नोलॉजी का सम्बन्ध टेलिकॉम से है, इसके माध्यम से इन्टरनेट के फिल्ड में डाटा ट्रान्सफर करने की स्पीड को कई गुणा बढ़ा दिया जायेगा, इसे पहले भी टेलिकॉम के फील्ड में 2G, 3G और 4G टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, लेकिन 5G टेक्नोलॉजी में डाटा ट्रान्सफर की स्पीड को 4-5 GB/Second तक बड़ा दिया जायेगा, जिसके कारण बहुत ही कम समय में अधिक डाटा को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Cloud Computing: (What is Cloud Computing) इस टेक्नोलॉजी की सहयता से इन्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेवाए कस्टमर को दी जाती है, ये सर्विस किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन एक्सेस हो सकता है, ऑनलाइन सर्वर पर स्टोरेज स्पेस हो सकता है, इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से इन्टरनेट पर यूजर क्लाउड पर अपनी आवश्यकता के अनुसार स्पेस को खरीदकर अपने डाटा को वहा सेव कर सकता है, और उस डाटा को पूरी दुनिया में किसी भी स्थान से एक्सेस कर सकता है, बहुत सारी वेबसाइट क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे – Youtube, Facebook, E-Mail आदि क्लाउड कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करते है, जहा से डाटा को बहुत ही आसानी से एक्सेस किया जा सकता है
No comments:
Post a Comment