Select Language

Search Here

मोबाइल की बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाये - How To Increase Mobile Battery Life

आज एंड्राइड मोबाइल इन्सान की बहुत ही अहम जरुरत बन गया है इन्सान को अपने रोजमर्रा के कामो में मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ गया है अब ऐसे में प्रॉब्लम ये सामने आती है कि मोबाइल की बैटरी कम चल रही है आप भी एंड्राइड मोबाइल प्रयोग करते होगे और यदि आपको भी अपने मोबाइल में बैटरी की समाश्या सामने आ रही है तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप इस प्रॉब्लम से कैसे छुटकारा पा सकते है इस समाश्या के समाधान के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये कुछ नियमो को फोलो करना होगा और आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ जायेगी तो चलिए देखते है की ये नियम क्या है 

नियम -1
अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी को ने तो कभी भी फुल चार्ज करे और ने ही उसे पूरी तरहे से डिस्चार्ज होने दे अगर आप ऐसा करते है तो मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी ख़राब नहीं होगी

नियम -2
अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए उसी चार्जर का प्रयोग करे जो मोबाइल के साथ मिला है या फिर वो चार्जर मोबाइल कम्पनी के द्वारा अप्रूव किया गया हो

नियम -3
अपने मोबाइल को कभी भी गर्म स्थान पर न रखे अगर आप ऐसा करते है तो आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होगी

नियम -4
मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए ऐसे चार्जर का प्रयोग बिलकुल भी ने करे जो मोबाइल की बैटरी को बहुत जल्दी चार्ज करता हो ऐसे चार्जर बैटरी को जल्दी से चार्ज को करते है लेकिन ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है


  <<<<< इन्हें भी पढ़े >>>>

USB के द्वारा दो लैपटॉप को कैसे कनेक्ट करे (How to Connect To Laptop via USB Cable) 
विण्डो पासवर्ड भूल जाने पर उसे कैसे रिसेट करे - How to Reset Your Forgotten Windows Passwordगोलरोटेड वायरस से कम्प्यूटर को क्या खतरा है - Golroted Virus

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word