क्या आप देश की सबसे अधिक दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी के बारे में जानते हे या नहीं अगर नहीं तो आज मै आपको भारत की सबसे अधिक दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी के बारे में बताता हूँ
भारत की सर्वाधिक दुरी तय करने वाली दुरी रेलगाड़ी अब विवेक एक्सप्रेस है। यह गाड़ी असम को कन्याकुमारी से जोड़ती है इस गाड़ी का परिचालन १९ नवम्बर २०११ को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंद्रागाँधी जी की जयंती से शुरू हुआ. केन्द्र सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र डिब्रूगढ़ जो (असम) से कन्याकुमारी तक कुल 4286 किमी० की दुरी को यह गाड़ी 82.30 घण्टे में तय करती है. सप्ताह में एक बार चलने वाली ये रेलगाड़ी प्रत्येक शानिवार रात्रि 11.45 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होकर बुद्धवार प्रातः 10.25 बजे कन्याकुमारी पहुचती है तथा इतने ही समय में यह वापसी की यात्रा करती है इस रेलगाड़ी के परिचालन से पहले जम्मू तवी व कन्याकुमारी के बीच 3715 किमी० की दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी हिमसागर एक्सप्रेस देश की सबसे अधिक दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी थी।
No comments:
Post a Comment