
दुनिया भर में अनेक अजूबे है इन अजूबो में एक है ब्राजील की रियो डी जनेरियो में पहाड़ी पर स्थित 130 मीटर ऊँची क्राइस्ट दी रिडीमर की मूर्ति या प्रतिमा क्राइस्ट दी रिडीमर का मतलब है उद्धार करने वाले ईसा मसीह ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है। इस मूर्ति को कंक्रीट और पत्थर से बनाया गया है। ये मूर्ति ईसा मसीह की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। इस मूर्ति का निर्माण 1922 से 1931 के बीच हुआ था।
Vrey insterasting
ReplyDelete