Select Language

Search Here

कंप्यूटर पर व्हाट्सएप्प को कैसे चलाये- How to Open Whatsapp in PC

how to access whatsapp on pc, pc par whatsapp kese chalaye
यदि आप अपने PC या लैपटॉप पर whatsapp को एक्सेस करना चाहते है तो ये आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। कंप्यूटर पर भी आप अपने वत्स अप्प अकाउंट को वैसे ही एक्सेस कर सकते है जय जैसे की आप अपने मोबाइल फ़ोन पर करते है। इसमें आपको व्हाट्सएप्प के मैसेज वैसे ही दिखेगे जैसे की आपको अपने android Phone पर दिखाई देते है। जिसके लिए आपको बस कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए जानते है की आप कैसे व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर पर भी प्रयोग  है।

स्टेप १ - सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र में जाना है और वेब एड्रेस बार में https://web.whatsapp.com टाइप करना है जिसके बाद आपको व्हाट्सएप्प वेब पेज दिखाई देगा। इस व्हाट्सएप्प पेज पर आपको आपको QR Code दिखाई देगा।
स्टेप २ - अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप्प एप्प ओपन करना है और उसके menu में जाकर Whatsapp Web ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप ३ - अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन से Scan Code के द्वारा कंप्यूटर में web Page पर उपलब्ध QR Code को scan करना है।
इतना करने के बाद आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट आपके कम्प्यूटर पर सक्रीय हो जायेगा।
वेडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

1 comment:

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word