फेसबुक का प्रयोग तो आप सभी लोग करते होंगे और ये भी आप सभी लोग जानते होंगे की फेसबुक ID बनाने के लिए Email ID की जरुरत पड़ती है। जिस email id पर बाद में आपके फेसबुक नोटिफिकेशन्स को भेजा जाता है। इन नोटिफिकेशन्स में Birth Day, Apps Invite, On This Day,Close Friends activity, Tags, Pages you manage, Group activity, App requests and activity आदि है। लेकिन यदि आप चाहे तो इन फालतू के नोटिफिकेशन को अपने अनुसार बन्द या चालू कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप १
सबसे पहले फेसबुक एकाउंट को ओपन करना है और Menu में Setting option को select करना है।
स्टेप २
अब आपको Notification पर क्लिक करना है। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन को आप अनुसार on या off कर सकते है।
स्टेप ३
फसबुक पर Email Notification को बन्द करने के लिए आपको Notification में Email ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ आपकोAll notifications, except the ones you unsubscribe from ऑप्शन सेलेक्ट मिलेंगे जिसे आपको बदलकर Only notifications about your account, security and privacy पर क्लिक करना है। अब आपके ईमेल पर केवल Account Security और Privacy से सम्बंधित ईमेल ही आययेगे अन्य अबकी सभी नोटिफिकेशन बन्द हो जायेगे।
इसी प्रकार आप यहाँ से आप आपने मोबाइल और Facebook Account के अन्य नोटिफिकेशन्स जैसे Birth Day, Apps Invite, On This Day,Close Friends activity, Tags, Pages you manage, Group activity, App requests and activity को भी बन्द या चालू कर सकते है।
No comments:
Post a Comment