Select Language

Search Here

गूगल ड्राइव के द्वारा अपना QR कोड कैसे बनाये - How to Create QR Code By Google Drive

how to create qr code, how to create qr code in hindi, qr code kese banaye, google drive ke dwara qr code banana,
आपने QR Code या (Quick Response Code) को बहुत जगह पर देखा होगा जैसे प्रोडक्ट्स पर आज कल QR Code बहुत पॉपुलर हो गया है। ये एक प्रकार का 2D जिसे हम नहीं पढ़ सकते लेकिन मशीन इस कोड को बहुत ही आसानी से रीड कर लेती है। QR कोड काले और सफ़ेद कलर का होता है। इस कोड में बहुत सारा डाटा आ सकता है इसमें लिंक आ सकते है और किसी स्थान की लोकेशन भी आ सकती है। इस कोड को सन 1994 में Toyota Group के एक Denso Wave नमक व्यक्ति ने बनाया था। इस कोड का प्रयोग हम विभिन स्थानों पर कर सकते है। जैसे - सिक्योरिटी, पेमेन्ट करने की लिए, प्रोडक्ट की डिटेल देखने में, वेबसाइट के URL के लिए , Contact  के लिए , मोबाइल नंबर के लिए, पासवर्ड के लिए, कूपन और ऑफर की डिटेल देखने के लिए, गूगल ड्राइव के लिए आदि।   QR कोड को बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आज उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप QR Code Create कर सकते है।
आज हम गूगल ड्राइव के लिए QR कोड बनाना सीखेंगे। 

अगर आप आपने कंप्यूटर या एंड्राइड फ़ोन पर QR Code का प्रयोग करते है और आपने गूगल ड्राइव के लिए एक QR कोड क्रिएट करना चाहते है तो हम आपको इसका एक आसान सा तरीका बता रहे है। जिसको प्रयोग करके आप अपने गूगल ड्राइव के लिए आसान सा QR या Quick Response कोड क्रिएट कर सकते है। 

1. सबसे पहले आपको अपनी गूगल ड्राइव में लॉगिन करके एक अपनी गूगल ड्राइव में एक नयी स्प्रेडशीट क्रिएट करनी होगी। 

2. अब आप स्प्रेडशीट के कलम नंबर A उन कन्टेन्ट को एंटर करे जो आपको QR कोड में एम्बेड करना चाहते है। ये कन्टेन्ट URL, Sentence, Word, Paragraph या Contact Number कुछ भी हो सकता है। 

3. इसके बाद आपको स्प्रेडशीट के कॉलम नंबर B में  एक फार्मूला टाइप करना है जोकि निम्न प्रकार है। 
=image("https://chart.googleapis.com/chart?chs=150x150&cht=qr&ch="&A1)

इस फॉर्मूले में QR कोड के साइज को सेट करने के लिए आप 150x150  स्थान पर कोई और वैल्यू भी बदल सकते है जैसे 200x200 आदि। इसके आलावा आप A1 की वैल्यू को भी आप सेल में बदल दीजिये जहाँ ये एम्बेड के लिए कन्टेन्ट ग्रैब करेगा। 

इस प्रकार आप कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करके अपना खुद का QR क्रिएट कर सकते है और उसे आसानी से प्रयोग भी कर सकते है।

QR Code कैसे बनाये पूरी वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word