आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन इन्सान के जीवन में एक अभिन्न अगं बन गया है लेकिन जब कई बार आपको कोई जरूरी फोन काॅल करनी हो और उस समय आपके मोबाइल को नेटवर्क ना मिले तो बहुत ही परेशानी होती हैैं। आज का हमारा ये लेख इसी विषय पर है इस समस्या से निपटने के लिये यहाँ हम कुछ आसान से टिप्स बता रहे है। जिससे आप अपने फोन के नेटवर्क सिग्नल को काफी हद तक बूस्ट कर पायेगे। इसके लिये आपको करना क्या है यदि आपका फोन 3जी नेटवर्क में सेट है तो सबसे पहले अपने फोन को 3जी से 2जी में स्विच कीजिए। यहाँ में आपको बता दूँ कि फोन को 3जी से 2जी मे स्विच करने से भले ही आपके फोन में इन्टनेट धीमी गति से चलने लगेगा लेकिन आपके फोन का सिग्नल तेजी से काम करेगा। ज्यादातर लोग फोन की सुरक्षा के लिए फोन में कवर का प्रयोग करते हैं। यदि आपको सही सिग्नल नही मिल पा रहा है तो फोन से कवर को हटा दे इससे फोन के सिग्नल की स्पीड कुछ हद तक बढ जायेगी। इन उपरोक्त तरीको के अलावा एक साधारण सा घरेलू तरीका ये भी है कि फोन के सिग्नल ठीक होने पर अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए कांच के ग्लास में रख दें। इससे सिग्नल में सुधार हो सकता हैं। मेरे द्वारा बताये गये इन तरीको के अलावा अगर आपके पास कोई अन्य तरीका भी है तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये।
Select Language
Search Here
सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment