Select Language

Search Here

अपने PF अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त करें - How to Find Your PF Account Balance in Hindi

how to find pf account details
दोस्तो अगर आप किसी भी विभाग में काम कर रहे है तो ये लेख आपके लिये बहुत ही काम का साबित होने वाला है। पीएफ या प्रोईडेन्ट फण्ड नौकरी करने वाले लोगो के लिये सेलरी का एक ऐसा भाग होता हैं। जिसे उनके सुरक्षित भविष्य के लिये जमा किया जाता है। नौकरी करने वाले लोगो की सेलरी से हर महीने प्रोविडेन्ट फण्ड का एक निर्धारित हिस्सा काटा जाता है। अब से कुछ सालो पहले किसी भी इन्सान को ये पता लगा पाना मुश्किल होता था कि उनके पीएफ अकाउट मे कितने पैसे जमा है लेकिन आज के अधुनिक युग में तकनीक में तेजी से हो रहे बदलाव से अब आप आसानी से पोर्टल के जरिये आॅनलाइन जान सकते हैं, कि आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे है। आइये हम बताते है कि आपको अपने पीएफ अकाउट का बैलेंस जानने का आसान तरीके के बारे में अगर आप मोबाइल के जरिये अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 011-22901406 पर मिस काॅल करें। इसके बाद आपको मैसेज के जरिये अपने पीएफ बैलंेस की जानकारी मिल जायेगी। इसके अलावा आप EPFP के पोर्टल www. Epfindia.gov.in पर जाकर अपना पीएफ बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। इसके लिये आपको Epfindia.gov.in पर जाकर, आपको Our Services मे जा कर For Employees पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पासबुक का आॅप्शन चुनना होगा। नये पेज आपेन होने पर आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपकी पासबुक में पीएफ का बैलंेस पता चल पायेगा। इस सारी प्रक्रिया को करने के लिये आपका UAN एक्टिवेट होना अनिवार्य है और उसका पीएफ अकाउंट से लिंक होना जरूरी हैं।

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word