हाल ही मे भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक फेसला सुनाते हुए नोटा के राज्य सभा के चुनावों में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है आज के इस लेख में हम जानेगे कि आखिर ये नोटा अखिर है क्या NOTO (NON OF THE ABOVE) का शब्दिक अर्थ है उपर्युक्त मे से कोई नहीं। यदि मतदाता मतदान के दौरान किसी भी प्रत्याशी को मत नहीं देना चाहता, तो वह NOTO का बटन दबा सकता है। भारत में NOTO पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के वर्ष 2013 में दिए गये एक आदेश के बाद शुरू हुआ था। वर्ष 2013 के आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि जिस प्रकार प्रत्येक मतदाता को मत डालने का अधिकर है, उसी तरह उसे किसी को भी मत नहीं देने का अधिकार भी है। सर्वोच्च न्यायालय का मानना है कि नोटा का प्रयोग केवल प्रत्यक्ष चुनावो मेे किया जाना चाहिए।
Select Language
Search Here
सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment