अगर आप ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग के लिए कोई सॉफ्टवेर तलाश रहे है तो ये लेख आपके लिए बहुत ही काम का सिद्ध हो सकता है क्योकि हम आज आपको बतायेगे की आप कैसे हिंदी में कर सकते है कुछ लोगो को हिंदी की टाइपिंग आती है लेकिन भारत में बहुत सारे लोग एसे है जिन्हें हिंदी में टाइपिंग करना नहीं आता आज का ये लेख उन सभी लोगो के लिए बहुत ही काम का सिद्ध हो सकता है जिन्हें हिंदी में टाइपिंग करना नहीं आता है और वो हिंदी में कुछ टाइप करना चाहते है, हिंदी टाइपिंग के लिए पहले गूगल ने हिंदी टाइपिंग टूल की सुविधा दे रखी थी जिसके माध्यम से आज हिंदी में टाइप कर सकते थे लेकिन गूगल ने अब ये सुविधा बंद कर दी है और उसके बदले ऑनलाइन टाइपिंग के सुविधा शुरु कर दी है अगर आप गूगल की हिंदी टाइपिंग सुविधा कर प्रयोग करते है तो आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन होना चिहिए तभी आप हिंदी में टाइप कर सकते है अन्यथा नहीं लेकिन में आपको एक एसे सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके माथ्यम से आप बिना इन्टरनेट के भी हिंदी में टाइप करे सकेगे और वो भी बहुत आसानी से आइल लिए आपको हिंदी टाइपिंग आना आवश्यक नहीं है, बस आपको हमारे द्वारा बताये गए सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है और आप इस सॉफ्टवेर के माध्यम से हिंदी भाषा में टाइप कर सकते है, और ये बिलकुल वैसा ही है जैसा की आप ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग टूल के द्वारा करते है इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है
गूगल हिंदी टाइपिंग टूल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Click Below link for Download Google Hindi typing Tools offline
For 32 Bit Operating System
For 64 Bit Operating System:
सॉफ्टवेर को इनस्टॉल और प्रयोग करने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते है
स्टेप-१ सॉफ्टवेर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करे
स्टेप-२
सॉफ्टवेर इनस्टॉल होने के बाद कंप्यूटर के टास्कबार में दाहिने कोने में चित्र की भाति दिखाए देगा
स्टेप-३
यहाँ से आप कंप्यूटर की भाषा को बदल सकते है आपके द्वारे बदली गयी भाषा सम्पूर्ण कंप्यूटर में काम करेगी आपको सभी प्रोग्राम के लिए अलग अलग भाषा को बदलने की आवश्यकता नहीं है भाषा को बदलने के लिए आप कीबोर्ड में Windows+Spacebar के का प्रयोग कर सकते है
nice article and information sir........
ReplyDelete