Select Language

Search Here

फैमिली आईडी - एक परिवार एक पहचान (Family Id - One Family One Identity) - अब सभी को मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ


UP Government ने आम लोगों के लिए एक नया Family Card Portal Launch किया है, इस पोर्टल के द्वारा आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कराकर आसानी से अनेको प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. हर Family के कम से कम एक Member को Job देने के उद्देश्य से UP Government ने "Family ID- एक फैमिली एक पहचान" स्थापित करने के लिए इस Portal: https://familyid.up.gov.in/ जारी कर दिया है. ऐसे सभी परिवार जो नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के लिए पात्र नहीं है अर्थात जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है वो इसमें रजिस्ट्रेशन कर अपनी आईडी बनवा सकते है, जिन परिवारों के पास राशन कार्ड पहले से ही बना हुआ है, उनका राशन कार्ड आईडी ही उनकी family ID माना जायगा, 'एक फैमिली एक पहचान योजना' के तहत हर परिवार को एक unique पहचान जारी की जाएगी, जिससे State की परिवार इकाइयों का एक लाइव विस्तृत database तेयार हो जायेगा, यह database लाभार्थीपरक scheme के बेहतर management, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन एवं scheme का 100% लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सकेगा और जनसामान्य के लिए गवर्मेंट सुविधाओं के easy करने में सहायता मिलेगी यह portal उनपरिवारों को 12 digit की unique family id देने के लिए बनाया गया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, यहां वे सभी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, भविष्य में government scheme का लाभ लेने में फैमिली आईडी से आसानी होगी जो family, government scheme का लाभ नहीं ले रही हैं, वे भी अपनी इच्छा से family id प्राप्त कर सकते हैं, इस स्कीम में विभिन्न department के database को merge किया जाएगा. ऐसे में विभिन्न government scheme में आवेदन करते समय वांछित documents को scan कर upload करने की आवश्यकता नहीं होगी. फैमिली आईडी पोर्टल पर Aadhar आधारित E-KYC की सुविधा उपलब्ध है, फैमिली का कोई adult member जो family id के लिए खुद और family के अन्य membe की ओर से family id portal के माध्यम से online आवेदन कर सकता है. यदि कोई आवेदक family id बनाने के लिये खुद आवेदन कर सकते है, या जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कराया जा सकता हैFamily ID बनवाने के लिए आवेदन के verification की प्रक्रिया E-District Portal की तरह होगी, जिसमे फैमिली और family mamber का verification शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा संबंधित लेखपाल के माध्यम से किया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी द्वारा उस ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्रामीण विकास अधिकारी के द्वारा किया जाएगा, National Food Security Scheme के तहत Ration Card धारकों को Family ID बनवाने की जरूरत नहीं होगी. उनकी Ration Card ID ही Family ID होगी, Family ID के द्वारा प्राप्त integrated Database के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकेंगे. इस scheme के शुरू होने के परिणामस्वरूप परिवार के किसी एक member के द्वारा जाति/निवास certificate आदि प्राप्त करने के बाद परिवार के बाकि members के द्वारा आवेदन करने की स्थिति में आसानी से बिना किसी देरी के उनको certificate उपलब्ध हो सकेगा. इसी प्रकार परिवार में किसी बच्चे के जन्म लेने पर उसका जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनाया जा सकेगा और इसके साथ ही उस बच्चे का जाति प्रमाण पत्र भी आसानी से बनाया जा सकेगा

No comments:

Post a Comment

Menu Bar

Website Visiters

Join Knowledge Word Community

Get Knowledge Word On Mobile

Get Knowledge Word On Mobile
Scan This Code By Your Mobile and Get Letest Notifications of Knowledge Word